जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : मानगो नगर निगम ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए कमर कस ली है. नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने एकल उपयोग प्लास्टिक को रोकने के लिए वार्ड वार 3 टीम का गठन किया है. यह टीम अपने-अपने इलाके के बाजारों में जाकर छापामारी करेंगी और सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. पकड़े गए व्यक्ति से जुर्माना वसूला जाएगा. नगर प्रबंधकों को टीम का नोडल बनाया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें:
सेफ्टी अवेयरनेस : जमशेदपुर के 27 स्कूलों के 280 बच्चों ने जाने सुरक्षा के कई उपाय
इन चीजों पर रहेगी रोक
एक जुलाई से मानगो इलाके में भी प्लास्टिक की डंडी वाले कान के इयर बड्स, प्लास्टिक की स्टिक लगे गुब्बारे, प्लास्टिक के हैंडल से बना बैग, प्लास्टिक के झंडे, प्लास्टिक की डंडी वाली आइसक्रीम, थर्माकोल की सामग्री, निमंत्रण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक के इनविटेशन कार्ड, थर्माकोल के प्लेट, कप आदि पर पाबंदी लगा दी है. कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने सभी से अपील की है कि वह अब सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर दें.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+