कैश कांड मामला: तीनों विधायकों की सुनवाई आज, पहले भी दो बार हो चुकी है मामले पर सुनवाई


रांची (RANCHI): स्पीकर न्यायाधिकरण में गुरुवार को कैश कार्ड में फंसी कांग्रेस के तीनों विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, नमन विक्सल और राजेश कश्यप की सदस्यता रद्द करने के मामले में सुनवाई होगी. इस मामले में इससे पहले भी एक और साथ सितंबर को सुनवाई हो चुकी है.
संसाधन की कमी को बताया अनुपस्थिति की वजह
एक सितंबर को होने वाली सुनवाई के बारे में अगर बात करें तो तीनों विधायक संसाधन की कमी होने की बात कहकर सुनवाई में अनुपस्थित रहे. इसके बाद झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों की इस दलील को खारिज करते हुए अगली सुनवाई यानी 7 सितंबर को भी शामिल नहीं होने पर सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के आलोक में एक तरफा फैसला सुनाने की बात कही थी. तीनों को सुनवाई में हाजिर करने के लिए झारखंड विधानसभा की ओर से संसाधनों से लैस विशेष प्रतिनिधि भी कोलकाता में उपलब्ध कराए गए .
नेता आलमगीर के अधिवक्ता ने किया था विरोध
7 सितंबर को हुई सुनवाई के बारे में बात करें तो तीनों विधायकों के अधिवक्ता ने उनके कोलकाता में होने को आधार बनाकर अगले 8 हफ्तों का समय मांगा था. इस पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर के अधिवक्ता ने इसका विरोध भी किया. स्पीकर ने दोनों पक्षों को सुना. इसके बाद सुनवाई के लिए 2 हफ्ते का समय दिया. जिसके बाद आज यानी 21 सितंबर को इनकी सुनवाई होनी है.
4+