धनबाद में लगभग 11. 55 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच हुई तेज, जानिए क्या कहते हैं अधिकारी

धनबाद(DHANBAD) अल्पसंख्यक छात्रों के नाम पर समूचे झारखंड में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में धीरे-धीरे तेजी आ रही है. धनबाद में लगभग 11. 55 करोड़ का छात्रवृत्ति का घोटाला हुआ है. धनबाद, गिरिडीह और बोकारो में हुए घोटाले की जांच धनबाद एसीबी की टीम कर रही है. धनबाद के 550 स्कूल में कथित रूप से 11.55 करोड़ रुपए की निकासी की गई है. जो पात्र नहीं थे, उनके नाम पर भी छात्रवृत्ति का भुगतान बताया गया है. धनबाद में मामले का खुलासा होने के बाद अलग-अलग थानों में 107 लोगो के खिलाफ केस दर्ज कराए गए थे.
अन्य जिलों से शिकायतें मिली तो एसीबी को मिला जाँच का जिम्मा
अन्य जिलों में भी ऐसे ही मामले सामने आए तो राज्य सरकार ने जांच का जिम्मा एसीबी को सौपा. धनबाद एसीबी ने पहले चरण में 50 स्कूलों को नोटिस भेजा था, फिर 30 से 35 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है. धनबाद में एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल से मंगलवार को The Newspost की टीम ने बात की और जानने का प्रयास किया कि जांच की कार्रवाई कैसे आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि स्कूलों को नोटिस देकर उनसे जानकारी हासिल की जा रही है. दूसरे चरण में भी स्कूलों को नोटिस भेजी गई है. कल्याण विभाग से प्राप्त आंकड़ा और स्कूलों के आंकड़ा को मिलान करने के बाद मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे, धनबाद में यह जांच तेज हुई है और कम से कम शिक्षा विभाग में छात्रवृत्ति घोटाले की चर्चा खूब हो रही है. शिक्षक नेताओं सहित कार्यालय में इसकी चर्चा हो रही है और सभी एसीबी की जांच पर नजर गड़ाए हुए है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह
4+