धनबाद(DHANBAD): कोलकाता हाई कोर्ट की डबल बेंच ने इंटक के रेड्डी गुट के पक्ष में फैसला दिया है. हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन को जेबीसीसीआई में शामिल करने सहित कोल इंडिया और अनुषंगी कंपनियों की सभी द्विपक्षीय समितियों में शामिल करने का निर्देश दिया है.
यह जानकारी इंटक नेताओं ने दी है. बेरमो विधायक और रेड्डी गुट के इंटक नेता अनूप सिंह और ए के झा ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. एके झा ने बताया कि यह कोयला मजदूरों की जीत है. अब जेबीसीसीआई समेत तमाम समितियों में फेडरेशन को स्थान मिलेगा.
इधर, प्रतिद्वंद्वी ददई गुट की ओर से महामंत्री ने कहा है कि डबल बेंच में ददई दुबे गुट को पार्टी नहीं बनाया गया था. इसलिए यह फैसला एक पक्षीय है. सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही मामला चल रहा है. इंटक में विवाद के कारण कोर्ट में मामला जाने से जेबीसीसीआई समेत अन्य समितियों में प्रतिनिधित्व पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी. कई न्यायालय से संबंधित मुकदमें चल रहे हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+