रांची(RANCHI): गोला गोली कांड में जयप्रकाश नारायण कारावास हजारीबाग में सजा काट रहे पूर्व विधायक ममता देवी ने रामगढ़ की जनता के नाम एक बेहद भावुक अपील की है, अपने अपील में ममता देवी ने रामगढ़ की जनता का उनके प्रति प्रेम और विश्वास को याद करते हुए कहा है कि हमारे लगातार संघर्षों के बदौलत रामगढ़ क्षेत्र से दलालों, माफियाओं और लूटेरों का पैर उखड़ चुका था, हम उनकी आंखों की किरकिरी बन गये थें, हमारे खिलाफ यह पूरी साजिश उन्हीं दलालों और माफियाओं के द्वारा रची गयी है, ममता ने लिखा कि जेल के सलाखों के बीच से यह पत्र में आप सबों को लिख रही हूं, इस जेल के सन्नाटे की भीतर मन में बहुत शोर है, अपने जीगर के टूक़ड़ों को आंचल का छाया नहीं देने का दर्द है, आगे ममता देवीने लिखा कि रामगढ़ उपचुनाव में रामगढ़ की प्रतिष्ठा और सम्मान की रक्षा कीजियेगा.
गोलागोली कांड में पांच वर्ष की सजा काट रही हैं ममता देवी
यहां बता दें कि गोलागोली कांड में पूर्व विधायिका ममता देवी को पांच वर्ष की सजा हुई है, इसके साथ ही उनकी विधायकी भी चली गई, जिसके बाद रामगढ़ में उपचुनाव हो रहा है, यूपीए खेमा की ओर से ममता के पति बजरंग महतो और एनडीए की ओर से पूर्व मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधऱी की पत्नी सुनीता चौधऱी मैदान में है.
रामगढ़ की जनता को अपने बलिदान की याद दिला रही है ममता
एनडीए और यूपीए दोनों खेमों की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गयी है, अपने समर्थकों को सक्रिय करने की शुरुआत भी हो चुकी है, इस बीच ममता देवीकी यह भावुक अपील सामने आयी है, माना जा रहा है कि यह भी मतदाताओं की सहानुभूती प्राप्त करने की कोशिश है. जेल में बंद ममता अपने इस पत्र के माध्यम से रामगढ़ की जनता को अपने बलिदान की याद दिला रही है, वह यह जताने की कोशिश कर रही हैं कि जयप्रकाश नारायाण कारावास के एक कमरे बंद होकर जिस शोर को सुन रही है, घोर सन्नाटे की बीच जो यह हाहाकार मचा है, उसका कारण मात्र इतना है कि वह रामगढ़ की जनता के लिए संघर्ष कर रही थी, उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क पर प्रतिकार कर रही थी.
मांडर उपचुनाव में बंधु तिर्की को मिला था इसका लाभ
साफ है कि कहीं ना कहीं बजरंग महतो को इसका लाभ मिलने जा रहा है, मांडर उपचुनाव में भी बंधु तिर्की को इसका लाभ मिला था, उनके खिलाफ न्यायालय के फैसले को जनता की अदालत में स्वीकार नहीं किया गया था, यही कारण था कि उनकी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को बड़ी जीत मिली थी, लेकिन इसके साथ यह भी जरुरी है कि यूपीए खेमा की ओर से ममता की इस भावुक अपील को कितनी कामयाबी के साथ रामगढ़ की जनता के बीच ले जाया जाता है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+