जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम जमशेदपुर के डोबो स्थित काजू मैदान में होने जा रहा है, आज यानी 5 फरवरी से 9 फरवरी तक होने वाले इस कथावाचक कार्यक्रम को सुनने के लिए अभी से हजारों लोग देश के अन्य राज्यों से पहुंच गए हैं. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समिति के लोगों ने बताया कि सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है.
50 हजार से अधिक भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है
यहां लगभग 50 हजार से अधिक भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है, साथ ही सभी के लिए रोजाना महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा, काजू मैदान के पास डोभो से जमशेदपुर से रांची जाने वाली हाईवे को सुबह 10 बजे से रात 9 तक बंद कर दिया जाएगा.
लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है
कथा को सुनने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक समेत देश के कई राज्यों से हजारों भोलेनाथ के भक्त यहां पहुंच रहे हैं,वहीं लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए काफी खुश है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+