देवघर(DEOGHAR):पेड़ पौधों से ही स्वच्छ वातावरण मिल सकता है.प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है.इसी को ध्यान में रखते हुए देवघर के प्रसिद्ध चिकित्सक सुभाष चन्द्र नायक ने वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक किया.इतना ही नहीं ये बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण भी कर रहे हैं.पेड़ और पौधों को लगाने के लिए इनके द्वारा लोगो को दिया भी जा रहा है.इनके इसी कार्य से प्रभावित हो कर बोकारो की संस्था द्वारा इन्हें राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित कर इनका हौसला बढ़ाया है.
डॉ सुभाष चन्द्र नायक को पंडित गौरी शंकर ओझा पर्यावरण मित्र 2024 से सम्मानित किया है
पिछले दिनों स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा वृक्षारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ सुभाष चन्द्र नायक को पंडित गौरी शंकर ओझा पर्यावरण मित्र 2024 से सम्मानित किया है.इसके लिए संस्थान द्वारा पूरे राज्य से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वालों को बुलाया गया था.
वृक्ष को काटो नहीं वृहद पैमाने पर लगाओ का संदेश दिया
दौड़, भाग और प्रदूषण के बीच अपनी दिनचर्या या काम करने वाले को शुद्ध वातावरण के लिए पेड़ पौधे ही एक मात्र विकल्प रहता है.तनाव भरे आमजीवन के लिए प्रकृति ही सहारा है,लेकिन जैसे जैसे शहर से लेकर गांव का विकास हो रहा है, इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है.पेड़ पौधों की हरियाली धीरे धीरे समाप्त होने के लिए अग्रसर है.अंधाधुंध कटाई से शुद्ध वातावरण मिलना भविष्य में मुश्किल होने वाला है.ऐसे में पेड़ो की कटाई न कर वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण करने का संदेश डॉ एस सी नायक दे रहे हैं.इनकी माने तो जितना पर्यावरण स्वच्छ रहेगा स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहेगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+