टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर सियासी सरगर्मी तो उफान पर आ गयी. पांच दिनों की रिमांड पर अभी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत चल रहें हैं. और इस घोटाले को लेकर उनसे सवाल-जवाब हो रहा है. इस बीच सियासी गलियारों में अंदर ही अंदर एक बैचेनी तो दिखी, क्योंकि हेमंत के इस्तीफे के बाद सबकुछ उथल-पुथल हो गया . इससे सोरेन परिवार भी सकते में आ गया. अभी तक दिशोम गुरु और हेमंत के पिता शिबू सोरेन का बयान नहीं आया था.
भाजपा पर बरसे शिबू सोरेन
उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के 45वें स्थापना दिवस पर कोयलांचल धनबाद में भाजपा पर खूब बरसे और इस गिरफ्तारी के पीछे ईडी-बीजेपी की साजिश करार दिया .
शिबू सोरेन ने कहा कि अभी बीमार चल रहे हैं, लेकिन, उनका बेटा हेमंत सभी की सेवा करता था. उसे एक बड़ी साजिश के तहत भाजपा औऱ ईडी ने झूठे केस में फंसा कर जेल में डाल दिया. उन्होंने कहा कि आदिवासी जब-जब लड़ता है, उसके साथ मारपीट की जाती है और जेल में भेज दिया जाता है.
जो तंग करते हैं, उसे मिलकर मिटाना होगा
जेएमएम के संस्थापक सदस्यों में से एक शिबू सोरेन ने स्थापना दिवस पर एक सार्वजनिक संदेश भी दिया. उनका कहना था कि उनके बेट हेमंत को भी मुख्यमंत्री और नेता लोगों ने ही बनाया. उनके परिवार के सभी सदस्यों को लोगों का प्यार मिला और वे भी सभी को अपना परिवार मानते हैं. इसलिए हम सभी को मिलकर लड़ना होगा. जो तंग करता है, उसे मिलकर मिटाना होगा. शिबू सोरेन ने भूला इस बार लोकसभा चुनाव में पूरे संताल में भाजपा को हराना है और साथ ही विधानसभा में भी शिकस्त देनी है.
गुरुजी शिबू सोरेन ने भाजपा पर भी जमकर प्रहार किया, उसे बाहरी बताया. जो हमारे जल, जंगल और जमीन लूटते हैं. हमारी नौकरियां लूटते हैं. इन सबको मिटाना हैं. हेमंत और बसंत लोगों के अधिकार के लिए जीवन भर लड़ेंगे और अंतिम समय तक लड़ेंगे. उन्होंने लोगों को जोश दिलाते हुए कहा कि सभी को मजबूत होना होगा और दूसरों के सामने भीख नहीं मांगना हैं.
शराब नहीं पीने का किया आग्रह
गुरुजी ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को भी जिक्र किया और उन्होंने कहा कि चंपई बाबू को सभी की सेवा करने के लिए बोला है. वे आप सभी के साथ हैं. अपने संदेश के आखिर में शिबू ने लोगों को दारू नहीं पीने नसीहत दी और कोर्ट-कचहरी पर भरोसा जताया . इसके साथ ही हुंकार भरते हुए बोला कि भाजपा के लोग जितना भी केस करना हैं करें, हमलोग लड़ेंगे और जीतेंगे. इनलोगों के जैसे बेईमान नहीं हैं.
4+