धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के श्री श्री लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय में 5 अगस्त को एक अविश्वसनीय घटना घटी थी. कॉलेज की एक शिक्षिका ने प्राचार्य पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर कॉलेज में ही अपने विभाग के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस घटना की गूंज राजभवन तक पहुंची. इधर, पता चला है कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देनी है.
कमेटी सोमवार से जांच शुरू कर सकती है. जांच कमेटी में जिन्हें शामिल किया गया है, उनमें डॉ सुधीनता सिन्हा, डॉक्टर जे एन सिंह ,डॉ संजय प्रसाद, डॉक्टर आरपी सिंह शामिल हैं. 5 अगस्त को इतिहास विभाग की शिक्षिका बीना झा शर्मा ने इतिहास विभाग के कमरे में ही सुसाइड करने का प्रयास किया था. कर्मियों ने दारवाजा तोड़कर जान बचाई थी. उनका आरोप था कि प्राचार्य डॉक्टर शर्मिला रानी उन्हें प्रताड़ित करती हैं. प्रताड़ना हद पार कर गई है. इसलिए उनके पास जान देने के सिवा कोई विकल्प नहीं था. हालांकि प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने इन सारे आरोपों को बुनियाद बताया था. कहा था कि उन पर दबाव बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है.
प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने राजभवन को त्राहिमाम संदेश भेजकर खुद की सुरक्षा मांगी थी. इस घटना ने धनबाद को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया था. घटना को लेकर तरह-तरह के प्रश्न किए जा रहे थे. छात्रसंघ भी दो गुटों में बट गया था. घटना 5 अगस्त को हुई और अब 21 अगस्त से इसकी जांच शुरू की जा रही है. जांच कमेटी इस घटना के पीछे क्या वजह पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि इसके पहले भी प्राचार्य डॉक्टर शर्मिला रानी और विश्वविद्यालय प्रबंधन के बीच खींचतान चला था. विश्वविद्यालय ने प्राचार्य डॉक्टर शर्मिला रानी का स्थानांतरण कर दिया था. राज भवन के हस्तक्षेप के बाद तबादले पर रोक लग गई थी और उसके बाद 5 अगस्त को अविश्वसनीय घटना घट गई.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरों
4+