रांची(RANCHI): डुमरी उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की जीत हुई. इस जीत से I.N.D.I.A गठबंधन उत्साह में दिख रही है. इस जीत पर झामुमो ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर इस साल लोकसभा चुनाव हुए तो NDA का सूपड़ा साफ कर देंगे. झारखंड में 10 से अधिक सीट पर भाजपा की जमानत जब्त कर देंगे. साथ ही केंद्रीय ऐजेंसी पर फिर सवाल उठाते हुए कहा कि कितनी भी एजेंसी को आगे किया जाए आखरी फैसला जनता की अदालत में होता है.
डुमरी की यह जनता की जीत है
डुमरी की जीत पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने डुमरी की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत जनता की जीत है. I.N.D.I.A गठबंधन ने समन्वय बना कर डुमरी के रन में उतरी थी इसका नतीजा सब के सामने है. डुमरी में एक ओर मोहब्बत और विकास की बात हो रही थी तो दूसरी ओर धना सेठ, तीन पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री मैदान में उतर कर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे थे. लेकिन डुमरी की जनता ने सीधे ऐसे लोगों को दरकिनार करते हुए. विकास और मोहब्बत को चुना है.
“जुड़ेगा इंडिया जीतेगा भारत" इस नारे को जनता ने किया सिद्ध
देश में बेरोजगारी,महंगाई, धुर्वीकरण की राजनीति NDA कर रही है. लेकिन देश में छह जगहों पर उपचुनाव में चार में I.N.D.I.A ने चुनाव जीत लिया. हमने एक नारा दिया है "जुड़ेगा इंडिया जीतेगा भारत" इस नारे को जनता ने सिद्ध कर दिया. सीधे तौर पर नकार दिया है. भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि NDA में मादा है तो समय से पहले चुनाव करा कर देख ले. जनता दिखा देगी की उसके मन में क्या है.
एजेंसियों को आगे कर चुनाव नहीं जीत सकते
उन्होंने कहा कि अगर कल लोकसभा का चुनाव हुए तो झारखंड में 14 लोकसभा सीट से जीरो करने का ताकत I.N.D.I.A गठबंधन रखती है. 10 से अधिक पर जमानत जब्त करा देंगे. कितनी भी ऐजेंसी को भाजपा आगे कर दे. लोकतंत्र में अंतिम फैसला जनता खरती है और जनता ने दिखा दिया कि जनता किसके साथ है. NDA के लोग डुमरी उपचुनाव को लिटमस टेस्ट बता रही थी. यह टेस्ट में I.N.D.I.A ने साफ कर दिया कि जनता किसके साथ है. जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. अब 2024 में भी ऐसे लोगों को सबक जनता दिखाएगी.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+