धनबाद(DHANBAD):धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के ठिकानों पर आयकर विभाग की चली छापेमारी शनिवार को खत्म हो गई, लेकिन जांच अभी जारी है. सूत्रों के अनुसार 600 करोड़ रुपए से अधिक अघोषित आय का पता चलने की संभावना है. कारोबारी के घर एवं दफ्तर से कई मोबाइल ,कंप्यूटर और लैपटॉप जब्त किए गए हैं. अब इनकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी.
कई जगहों पर कोयले के स्टॉक की जांच जारी है
वहीं कई प्रयास के बाद भी कुछ लैपटॉप और मोबाइल खोले नहीं जा सके हैं. इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अगर फोरेंसिक जांच हुई तो हो सकता है कि कुछ और आंकड़े मिल सकते हैं. इधर, कई जगहों पर कोयले के स्टॉक की जांच जारी है. कुछ जगहों पर जांच पूरी हो गई है. संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि कागज में दिखाए गए स्टॉक के मुकाबले फिजिकल स्टॉक अधिक है. हो सकता है कि एक-दो दिनों में आयकर विभाग को पूरी जानकारी मिल जाए.
कोयला स्टॉक की मापी से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ सकते हैं
चर्चा तो यह भी है कि कोयला स्टॉक की मापी से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ सकते हैं. जब्त किए गए 12 लाकर भी अभी नहीं खोले गए हैं. हो सकता है कि लाकर खुलने के बाद और अधिक आंकड़ा बढ़े .जिस तरह अंतर मिल रहा है उसे संभावना व्यक्त की जा रही है की अघोषित आय 600 करोड़ से अधिक हो सकती है. वैसे एक्चुअल आंकड़ा पूरी जांच के बाद ही सामने आ सकता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+