जमशेदपुर में देखी जा रही है अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की दीवानगी! लकड़ी और थर्माकोल से किया जा रहा है मंदिर का निर्माण
.jpeg)
.jpeg)
जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):अयोध्या में भगवान श्रीराम के आगमन को लेकर पूरा देश भक्ति में डूब चुका है.जमशेदपुर में लकड़ी दुकानदार की चाहत है कि जमशेदपुर के हर घर में अयोध्या की तरह मंदिर बने और श्रीराम हर घर आएंगे, जिसको लेकर अयोध्या के तर्ज पर श्रीराम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.
लकड़ी से बना श्रीराम मंदिर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है
वहीं लकड़ी से बना श्रीराम मंदिर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लोग जमकर इसकी खरीदारी कर रहे हैं और 22 जनवरी को अपने घर इस मंदिर को ले जाना चाह रहे हैं, हालांकि दुकानदार इतना ऑर्डर नहीं ले पा रहे हैं, इतना ही नहीं अयोध्या की तर्ज पर मंदिर में बना डोर भी जमशेदपुर में बनाया जा रहा है जिससे लोग अपने घरों में लगवाने का काम कर रहे हैं.
जमशेदपुर के लोग हर घर राम मंदिर और श्री राम को लाना चाह रहे हैं
वहीं दुकानदार का कहना है कि अयोध्या के तर्ज पर बने मंदिर और मंदिर में लगा डोर की बेहद मांग बढ़ गई है, जमशेदपुर के लोग हर घर राम मंदिर और श्री राम को लाना चाह रहे हैं, सभी लोग अपने अपने तरीके से भगवान राम का जन्मोत्सव मनाने में जुटे है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+