धनबाद(DHANBAD):धनबाद के टुंडी के मधुर सा गांव के पास गुरुवार को बराकर नदी में डूबे पुलिस जवान संदीप मंडल को एनडीआरएफ की टीम भी नहीं खोज पा रही है. रविवार को नदी के दूर के किनारो तक जाकर लापता जवान की खोज की जाएगी. शनिवार की सुबह से लेकर शाम तक एनडीआरएफ की टीम ने नदी में संदीप मंडल की तलाश की. गोताखोरों को गहरे पानी में उतारा गया. लेकिन कुछ पता नहीं चला.तेज बहाव को देखते हुए योजना बनाई गई है कि रविवार को दुर्घटना स्थल से कुछ दूर तक संदीप मंडल की तलाश की जाएगी. स्थानीय गोताखोर भी इसमें लगे हुए हैं.
साइबर अपराधी को पकड़ने के लिए नदी में कूदे पुलिस जवान संदीप मंडल
गुरुवार को साइबर पुलिस को सूचना मिली कि टुंडी के जंगल में साइबर अपराधी जुटे हुए हैं वहां बैठ लोगो से ठगी का काम कर रहे हैं. इसकी सूचना पुलिस ने प्रतिबिंब ऐप से मिली और उसके बाद लोकल थाना के साथ छापेमारी को पहुंच गई. पुलिस को देखते एक साइबर अपराधी बदहवास भागा और सीधे नदी में कूद गया. पीछे-पीछे संदीप मंडल सहित एक अन्य जवान भी उसे पकड़ने के लिए नदी में कूदे.
अपराधी और दूसरा जवान भी निकल गया लेकिन संदीप मंडल नदी में डूब गया
साइबर अपराधी तो नदी तैर कर निकल गया, दूसरा जवान भी निकल गया लेकिन संदीप मंडल नदी में डूब गया. उसके बाद से ही उसकी खोज की जा रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. वैसे टुंडी साइबर अपराधियों का ठिकाना बन गया है. जामताड़ा से निकले साइबर अपराधी अन्य जगह तो डेरा डाले हुए हैं ही, टुंडी के जंगल उनके लिए सुरक्षित स्थान बन गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+