देवघर (DEOGHAR) : झारखंड में नियोजन नीति को लेकर दिन प्रतिदिन छात्रों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है. अब तक इस नीति को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा 60-40 के साथ नियोजन नीति बनाई गई है. इसका विरोध पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा है. जिसका असर संथाल परगना में भी देखने को मिला है. छात्र समन्वय समिति द्वारा आज देवघर में बंदी की गई है. छात्र संगठन द्वारा विशाल अर्थी रैली निकालकर वर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया.
60-40 नहीं 90- 10 की मांग
देवघर में आज छात्र आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया. स्थानीय अंबेडकर चौक से निकली रैली विभिन्न चौक चौराह से गुजरते हुए अर्थी रैली टावर चौक पहुंची जहां झारखंड सरकार के अर्थी को दहन किया गया इस दौरान छात्रों ने झारखंड सरकार की नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस रैली के दौरान छात्रों ने 60-40 नहीं 90- 10 की मांग की. छात्र संगठन के अनुसार जैसे गुजरात में गुजराती बंगाल में बंगाली बिहार में बिहारी को जिस प्रकार प्राथमिकता मिलती है उसी प्रकार झारखंड में भी 90 प्रतिशत झारखंडियों को नियोजित किया जाए. छात्र संगठन द्वारा 60-40 के विरोध में हेमंत सोरेन सरकार का जमकर विरोध प्रकट किया गया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+