पलामू(PALAMU): जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बभण्डी रोड में CSP में लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है. एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में दो की संख्या में पहुंचे लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि काउन्टर पर पहुंचे और पिस्टल की नोक पर पैसे को लूट लिया. लूट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. अपराधियों की तलाश करने के लिए छापेमारी शुरू की गई. सेंटर के अलावा आस पास के CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि लूटेरे पहले से घात लगा कर बैठे थे. जैसे ही संचालक शिव प्रसाद बैंक से पैसा लेकर सेंटर पहुंचे और लूटेरे ने वारदात को अंजाम दे दिया.
खबर अपडेट की जा रही है
4+