रांची(RANCHI): दुनिया की सबसे घातक आतंकी संगठन अलकायदा का भारत में संगठन तैयार किया जा रहा है.अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टीनेंट नाम से इंडिया मॉडल संगठन की शुरुआत की गई. इसमें झारखंड एक बड़ा सेंटर पॉइंट है. गरीब और लाचार लड़कों को पैसे और ब्रेन वॉश कर संगठन से जोड़ने के साथ झारखंड में दो जगह पर ट्रेनिंग कैम्प तैयार किया जाना था. इसके लिए जमीन और एरिया भी चिन्हित कर लिया गया था. अलकायदा के मॉडल की शुरुआत 2015 में ही झारखंड से की गई थी. इस पूरे खेल के पीछे अल कायदा का अब्दुल कटकी सबसे बड़ी कड़ी है.
सबसे पहले यह जान लेते है कि इस मॉडल का मंसूबा क्या था. संगठन बनाने के पीछे की कहानी क्या है. जब पिछले साल 2024 में चान्हो और लोहरदगा में कई अलकायदा के सस्पेक्ट पकड़े गए. सभी से पूछताछ शुरू हुई. इसमें बात सामने आई की देश के कई बड़े शहरों में सीरियल ब्लास्ट की योजना बनाई थी. देश में हर तरफ चीख और पुकार मचाने की तैयारी थी. ऐसा माहौल तैयार करना था जिससे पूरा देश परेशान हो जाए. कई जगहों पर 26/11 जैसे हमले भी करने वाले थे. लेकिन सभी को आतंक विरोधी दस्ते ने दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
इसके बाद गिरफ्तार डॉ इस्तियाक, फैजान, इलताफ, मोदासिर, रिज़्वान, मुफ्ती राहमतुलह, रहमान, अहमद अंसारी और आखिर में शाहबाज की गिरफ़्तारी हुई. सभी के गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ में एक बात सामने आई की के माइन्ड वॉश करने के बाद उनके दिमाग में एक ही चीज को बैठाया की एक जुट हो कर अपने मंसूबे को पूरा करना है. ATS को यह भी जानकारी मिली है कि झारखंड में हथियार भी भेजे गए थे. जिससे ट्रेनिंग कराई जानी थी और इस अलकायदा में बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ने की योजना थी.
पहले राजस्थान के भिवंडी में कई युवाओं को ट्रेनिंग दी गई. एक बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग कैम्प चला कर झारखंड के युवाओं को हमले की तैयारी कराई जा रही थी. इसके बाद झारखंड के लातेहार के नकटा पहाड़ और चान्हो में एक बड़ा ट्रेनिंग कैम्प खोलने की तैयारी थी. जिससे युवाओं को ट्रेनिंग करा कर हमले के लिए तैयार किया जा सके. इसके साथ ही हथियार भी मंगाए गए थे. जिससे गोली चलाने की ट्रेनिंग दी जा सके. अब ATS लातेहार के नकटा पहाड़ और चान्हो के उस जगह पर जांच कर सकती है. जहां कैम्प की तैयारी चल रही थी.
गिरफ्तार सभी सस्पेक्ट की मुलाकात अलकायदा के मास्टर माइन्ड अब्दुल रहमान कटकी से हो चुकी है. कटकी इतनी कुख्यात है कि 2015 से ही देश में आतंक फैलाने की योजना पर काम कर रहा था. 2015 में ही उसकी गिरफ़्तारी हो गई थी. पूछताछ में एजेंसी को जानकारी मिली थी की जमशेदपुर, लोहरदगा, गुमला और रांची के इलाकों में अलकायदा मॉडल की शुरुआत कर दी गई थी.
4+