धनबाद(DHANBAD): जिले में अलग-अलग शिक्षक संघ के दो पदाधिकारी शनिवार को स्कूल में ही भिड़ गए. एक हैं अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राज कुमार वर्मा तो दूसरे है उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव चंद्र देव राणा. दोनों में मारपीट हुई, आरोप-प्रत्यारोप लगा, लात घूंसे चले, एक के माथे से खून टपकने लगा. बच्चे डर गए यह घटना धनबाद के धैया मध्य विद्यालय में शनिवार को हुई. घटना के पीछे की वजह चाहे जो भी हो लेकिन मारपीट की इस घटना ने शिक्षकों की नैतिकता को तार-तार कर दिया है.
दोनों शिक्षकों में विवाद हो सकता है लेकिन विवाद का यह मतलब नहीं है कि बच्चों के सामने ही मारपीट और गाली गलौज किया जाए. हालांकि, इस घटना ने शिक्षा विभाग को भी परेशानी में डाल दिया है. शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के लिए स्कूल में टीम भेजी है. वरीय अधिकारी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षा विभाग की टीम जांच कर रिपोर्ट देगी, उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
दोनों शिक्षक एक दूसरे पर लगा रहे हैं मारपीट करने का आरोप
इस संबंध में राजकुमार वर्मा का कहना है कि चंद्र देव राणा शुक्रवार को 2:30 बजे के लगभग स्कूल आए और 11:30 बजे की हाजिरी बना दी. इसके आगे उन्होंने स्कूल संचालक की हैसियत से रिमार्क लिख दिया. शनिवार को जब वह हाजिरी बनाने आए और रजिस्टर में रिमार्क देखा तो बिना कुछ बात किए हमला बोल दिया और उनकी पिटाई कर दी. हालांकि, इस संबंध में दूसरे शिक्षक चंद्र देव राणा का कहना है कि मारपीट हमने नहीं की है बल्कि राजकुमार वर्मा ने ही की है. इधर, राजकुमार वर्मा ने कहा है कि यह एक टीचर पर हमला नहीं है बल्कि शिक्षा विभाग के सिस्टम पर हमला किया गया है. वह इसके खिलाफ लिखित शिकायत करेंगे और अगर न्याय नहीं मिला तो डीएसई कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.
दरअसल, मामला चाहे जो भी हो लेकिन धनबाद का शिक्षा विभाग और स्कूलों में अनुशासन सवालों के घेरे में तो आ ही गया है. देखना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं. मामला पुलिस तक जाता है या विभागीय जांच तक ही सीमित रहता है. बहरहाल, इस घटना की चर्चा शिक्षा विभाग में खूब हो रही है. अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+