देवघर (DEVGHAR): नगर विकास एवं आवास विभाग अपना राजस्व बढ़ाने के लिए नगर परिषद क्षेत्र के सभी रेसिडेंशियल एवं कमर्शियल होल्डिंग के सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म की मापी करवा रही है. ताकि होल्डिंग टैक्स का सही अनुमान लगाया जा सके. इसी के मद्देनजर देवघर के मधुपुर में नगर परिषद क्षेत्र में सर्वे का काम शुरू किया गया है. विभाग के निर्देशानुसार मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल के आदेशानुसार नगर क्षेत्र के सभी रेसिडेंशियल एवं कमर्शियल होल्डिंग के सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म की मापी की जा रही है. जिससे होल्डिंग टैक्स का वास्तविक निर्धारित हो सके. बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में 10000 से ज्यादा होल्डिंग है. इसकी वास्तविक मापी के लिए नगर परिषद द्वारा 3 टीम का गठन किया गया है. जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर होल्डिंग का निर्धारण करेगी. इस क्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के होल्डिंग निर्धारण हेतु मापी का कार्य चल रहा है. आज हाजी गली एवं आसपास के मोहल्ले एवं कुंडू बांग्ला में मापी का काम किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सभी होल्डिंग धारी को आदेश दिया गया है कि यदि अपने नये निर्माण से सेल्फ एसेसमेंट एरिया बढा है तो इसकी जानकारी स्वयं कार्यालय को उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. यदि किसी भी होल्डिंग धारी का सेल्फ एसेसमेंट चल रही मापी के दौरान बढा हुआ पाया गया तो नगर पालिका अधिनियम 2011 की सुसंगत धाराओं के अधीन आर्थिक दंड की वसूली करने की भी बात की जा रही है. नगर परिषद के नगर प्रबंधक ने बताया कि इससे विभाग को अत्यधिक राजस्व की प्राप्ति होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+