बुण्डु जमीन घोटाले को लेकर आईटी की रडार पर आई कोसी कंस्ट्रक्शन कंपनी, जानकारी जुटा रहा विभाग, जानिए पूरा मामला

रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में अब जमीन घोटाले को लेकर आयकर कर रही है छानबीन. रांची के बुण्डु अनुमंडल में हजारों एकड़ की जमीन लैंड बैंक बना कर निजी कन्स्ट्रक्शन कंपनी को बेच दी गई. सभी नियम कायदे कानून को धता बता कर दो बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी को बुण्डु अनुमंडल की गैरमजुरुआ रैयाती आदिवासी और वन भूमि को बेचने के मामले में आईटी ने अपनी रडार पर तीन कंपनियों को ले लिया है. इस मामले में राजधानी रांची की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी आ गई है आईटी की रडार पर. जी हां आयकर विभाग ने रांची के एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी जिसका नाम कोसी कॅन्सलटेन्ट प्राइवेट लिमिटेड है उसके खिलाफ सबूतों और जांच में जुट गई है. बता दें इस कंपनी का इतिहास भी विवादों में रहा है. पहले भी इसे लेकर विवाद खड़े हुए है फिलहाल जो मामला है वो ये है कि कोसी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दूसरी बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर रांची के अलग अलग इलाकों में अपार्टमेंट व व्यवसायिक बिल्डिंगों का निर्माण किया है. सबसे बड़ी बात की इस कंपनी के नाम से कई एकड़स जमीने खरीदी गई है. जिसमें करोड़ों का खर्च हुआ है. फिलहाल कंपनी आयकर विभाग की नजरों मे चढ़ी हुई है और अब विभाग इस कंपनी की पूरी जानकारी जुटाने में लग गया है. मालूम हो की कंपनी के पैन नंबर AABCK****H से वित्तीय वर्ष 2020 -21 के दौरान कितने फ्लैट और जमीन की रजिस्ट्री की गई है.
हजारों एकड़ जमीन की हुई खरीद बिक्री
जमीन घोटाले में शामिल होने के संदेह में इस कंपनी के सभी कागजातों और जमीन की खरीद फरोख्त की जानकारी आयकर विभाग पता लगाने में जुटा है. आयकर विभाग के अनुसार इस कंपनी के तार रांची जिला के बुण्डु अनुमंडल के कोड़दा गाँव की 1457 एकड़ आदिवासी, गैरमजुरुआ रैयती और वन भूमि की रजिस्ट्री से भी जुड़े है. बता दें इस भूमि की रजिस्ट्री काफी विवादों में रही है. साल 2018 में हुए इस रजिस्ट्री के समय भी विवाद हुआ था. मालूम हो की इतने ने बड़े भूखंड की खरीदारी अकेले कोशी कंस्ट्रक्शन ने नहीं की है इसके साथ शाकंभरी बिल्डर्स ने भी पैसा लगाया है. विदित हो की इसी जमीन की खरीद बिक्री मामले में इनकम टैक्स ने पिछले वर्ष रांची के तीन अलग अलग जगहों पर छापेमारी की थी. जिन कंपनियों में आईटी ने छापेमारी की थी उनमें शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसल्टेंट, और सनसिटी इनपैक्स प्राइवेट लिमिटेड, शामिल है.
खंगाल रही है सारे कागजात आईटी के निशाने पर तीन कंपनी
इन तीन कंपनियों में से ही दो कंपनी ने रांची में बड़े बड़े दो भूखंड की खरीद की है. साल 2019 के फरवरी 17 को इन दोनों ने जमीन खरीदा था. इस जमीन की खरीद बिक्री की जो डीड बनी थी उसके अनुसार पहले डीड में जमीन शाकंभरी बिल्डर्स के ऑनर चंदरेश बजाज को बेची गई थी. बता दें चंदरेश बजाज पवन बजाज के पुत्र है. और पवन बजाज भाजपा के आजीवन निधि के सदस्य है. पवन बजाज का भाजपा नेताओं के साथ करीबी रिश्ता माना जाता है. वहीं दूसरी डीड मे कोसी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड ने जमीन की खरीदी की है. जिसके मालिक राहुल कुमार है. राहुल कुमार शैलेन्द्र कुमार के पुत्र हैं वो उन्नाव उत्तर प्रदेश के रहनेवाले है. बता दें सभी नियमों को दरकिनारकर बुण्डु के इस जमीन घोटाला में गैरमजुरुआ,आदिवासी, रैयत व वन भूमि को लैंड बैंक बनाकर हजारों एकड़ की जमीन की खरीद बिक्री हुई है. अब आयकर विभाग कोशी कंसल्टेंट को अपनी रडार पर ले लिया है. इस कंस्ट्रक्शन कंपनी की सारी जानकारी जुटाने में आयकर विभाग लग गया है.
4+