मनचले शिक्षक को पहनाया जूते का माला, घुमाया पूरा गांव


चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा के बड़ाजामदा बस्ती स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खास जामदा से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. स्कूल के शिक्षक प्रेम कुमार पोद्दार पर स्कूल के ही छात्रों को अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ यौन शोषण करने के आरोप लगा है. आरोप के बाद स्थानीय महिलाओं ने बड़ाजामदा बस्ती में एक बैठक की. जिसके बाद आरोपी शिक्षक प्रेम कुमार पोद्दार को स्कूल से निकालकर उसे जूतों का माला और मुंह में कालिख पोतकर पूरा बस्ती घुमाया.
आरोपी शिक्षक को जेल भेजने की मांग
इस दौरान महिलाओं ने उसे पैदल ही बड़ाजामदा अस्पताल होते हुए बड़ाजामदा मुख्य सड़क रेलवे स्टेशन तक घुमाया. वहां पहुंचने पर बड़ाजामदा थाना ने आरोपी शिक्षक को गाड़ी में बिठाकर थाने ले आई. ऐसा करते देख महिलाओं ने बड़ाजामदा थाना का घेराव कर दिया और कहा कि जबतक आरोपी शिक्षक को जेल नहीं भेजा जाएगा तबतक हम लोग वापस घर नहीं जाएंगे.
महिलाओं ने एक दिन पूर्व ही दिया था लिखित शिकायत
वहीं, इस संबंध में बड़ाजामदा थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो ने कहा कि महिलाओं ने एक दिन पूर्व शिक्षक की करतूतों की लिखित शिकायत उपायुक्त चाईबासा, जिला शिक्षा अधिकारी चाईबासा, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी किरीबुरू और स्थानीय बड़ाजामदा थाना को दी थी. इस संबंध में जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी को जेल भेजा जाएगा. महिलाओं द्वारा थाना घेराव को देखते हुए किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया, लेकिन महिलाएं नहीं मानी. खबर लिखे जाने तक महिलाओं का थाना घेराव जारी था.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+