धनबाद का गया पुल अंडरपास अब नहीं रहेगा सकरा,डिजाइन फाइनल होने के बाद बन गया है एस्टीमेट


धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर को एक छोर से दूसरे छोर तक जोड़ने वाले गया पुल अंडरपास अब सकरा नहीं रहेगा. 24 करोड़ की लागत से गया पुल का नया अंडरपास बनेगा. इसके ड्राइंग को अप्रूवल मिलने के बाद राइट्स ने इसका प्राक्कलन तैयार किया है. गुरुवार को इसे पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है .पथ निर्माण विभाग भी इसे इंजीनियर इन चीफ को भेज दिया है. कैबिनेट से अप्रूवल के बाद इसके लिए निविदा निकाली जाएगी ,क्योंकि 10 करोड से अधिक के काम के लिए कैबिनेट की स्वीकृति जरूरी होती है. अगर यह अंडरपास बन गया तो धनबाद में जाम की समस्या बहुत हद तक नियंत्रित हो जाएगी. अभी तो स्थिति यह है कि बैंक मोड़ जाने के लिए लोगों को सोचना पड़ता है. श्रमिक चौक के पास जाम की समस्या विकराल रहती है. इस अंडरपास के बन जाने से लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी. हालांकि इसके पहले इसके डिजाइन को लेकर कई सवाल खड़ा किए गए, लेकिन अब सूत्र बताते हैं कि इसका फाइनल अप्रूवल हो गया है, और सरकार की अनुमति मिलने के साथ ही टेंडर निकालने के बाद इसका काम शुरू हो सकता है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+