बोकारो (BOKARO) : पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के बंद अंगवाली खदान में अवैध खनन के लिए बनाये गये सुरंगों को भर दिया गया. सीसीएल ढोरी की सुरक्षा विभाग की टीम, पेटरवार पुलिस और सीआईएफ ने अभियान चलाकर बीते दिन अवैध मुहानों पर डोजरिंग करवाई. अंगवाली के बंद खदान एरिया में अवैध सुरंग के चार मुहाने को जेसीबी मशीन से डोजरिंग कर बंद किया गया.
कई सालों से चल रहा अवैध खनन
अभियान में शामिल ढोरी एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके ने बताया कि प्रत्येक सुरंगों की गहराई और चौडाई 40-50 मीटर की होगी. कई वर्षों से अवैध खनन के कारण सुरंगों की गहराई अधिक हो गयी है. विदित हो कि 15 दिनों पूर्व भी खदान में कार्रवाई करते हुए अवैध सुरंगों की मिट्टी से भराई कराई गई थी. इसके बावजूद भी कोयला तस्कर लाचार मजदूरों की जान जोखिम में डालकर सुरंगों के अंदर भेजकर कोयला का निकासी करवाते हैं.
4+