जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना अंतर्गत विद्युत नगर में मंगलवार देर रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक मजदूर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का नाम बांगो बताया जा रहा है. इधर, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
आंख में फंसी गोली
गोली युवक के बाएं आंख में फंसी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है. फिलहाल उसकी स्थिती गंभीर बनी हुई है. वहीं किसने और किन कारणों से गोली चलाई है अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार घायल मजदूर कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था और कुछ अपराधियों से रंजिश हुई थी. इसी रंजिश को लेकर गोलीबार होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस आदित्यपुर में घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+