चाईबासा(CHAIBASA): भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा चला रही है. 21 से 25 नवंबर तक सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है.इसी कड़ी में चाई बासा जिले में यात्रा पहुंची.चाईबासा में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से आक्रोश यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान बाबूलाल ने राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब इस सरकार से त्रस्त हो चुकी है.राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है गरीबों और आदिवासियों की आवाज दबाई जा रही है. खुद को आदिवासियों का मसीहा कहने वाले मुख्यमंत्री को आदिवासियों की परेशानी नहीं दिख रही है.
राज्य में बालू पत्थर कोयले की लूट मची हुई है.राज्य से बाहर हजारों ट्रक झारखंड का खनिज बाहर जा रहा है.लेकिन इस पर सरकार की नजर नहीं जा रही है.बाबूलाल ने कहा कि भ्रष्टाचार में नीचे से लेकर ऊपर तक के लोग मिले हुए है.उन्होंने कहा कि उन्हे जानकारी मिली कि बालू के ट्रैक्टर पड़कने के बाद थाना में पैसा लिया जाता है.यह पैसा सिर्फ थानेदार के पास नहीं रहता रांची में बैठे आका के पास भी जाता है. उन्होंने कहा कि जब बालू रोक दोगे तो जनता काम कैसे करेगी. निर्माण कार्य ठप हो जाएगा और लोग बेरोजगार हो जाएंगे.उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खाली ट्रैक्टर थाना पर लगा कर उन्हे ही एक हजार रुपये दे कर बालू की मांग करें.बालू नहीं देने पर थाना में ही बैठ जाए.
कार्यक्रम को सफल बनाने में शलय तिवारी,विजय मेलगांड़ी, भूषण पाट पिंगुआ, अनिल कुमार बिरूली,शिवा बोदरा, लालमुनी पूर्ति,मालती गिलूआ,गीता बालमुचू,संजय पाण्डे,शशि भूषण शामड, पुतकर हेंब्रम,मनोज लेयागी, गुरु चरण नायक, जवाहरलाल बानरा, जे. बी.तुबिद, बड़कूबर गगराई ने संबोधित किया।इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष के स्वागत भाषण से हुई तथा मंच का संचालन जिला महामंत्री जगदीश पाट पिंगुआ ने किया कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद भाषण युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रन झा के द्वारा किया गया.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा,चाईबासा
4+