रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी बयानबाजी फिर एक बार तेज हो गयी है. निशिकांत दुबे के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने निशिकांत को घेरा है. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर झारखंड में आंधी और तूफान आने का लिखा था. इसके बाद से फिर बयान बाजी तेज है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने कहा कि निशिकांत दुबे जैसे लोग ही संस्थाओं को बदनाम कर रहे है. कांग्रेस शुरू से यह बोल रही है कि भाजपा के लोग एजेंसी को हाई जेक कर रखे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि आखिर कोई कार्रवाई से पहले भाजपा के नेता के पास जानकारी कैसे आ जाती है. जो जानकारी मीडिया में नहीं रहती उसे भाजपा के नेता ट्वीट कर बताते है. यह देश के लिए दुर्भाग्य है. एजेंसी स्वयंत्र नहीं रही अब इस पर भाजपा का कब्जा हो गया है. अब एजेंसी भाजपा के लोगों के इशारे पर काम कर रही है. देश के आजादी के बाद सीबीआई,इनकम टैक्स और ईडी जैसे संस्थाओं को कांग्रेस ने बनाया था. जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगे. लेकिन अब इन एजेंसी का उपयोग भाजपा के लोग किसी को डराने धमकाने और सत्ता हासिल करने में कर रहे हैं.
4+