रांची(RANCHI): राजधानी के बरियातू से आठ वर्षीय शौर्य को अगवा कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को कोडरमा से गिरफ्तार किया है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पीड़ित परिवार घर में पहले किराएदार रह चुका है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम संजू पांडा है.उसने ही 3 मार्च को घर के पास से ही शौर्य को अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद उसने कुछ घंटे के अंदर ही उसकी हत्या कर दी थी. शौर्य का शव मिलने के बाद पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही थी. टेक्निकल टीम को इसकी जांच में लगाया गया था. अपहरण के संभावित समय से लेकर उसके बाद से शौर्य के घर के आस-पास सक्रिय मोबाइल फोन के नंबर को डंप करते हुए एक-एक कर उसकी जांच की गई. तो संजू पांडा के मोबाइल नंबर को ट्रैक किया गया. रांची पुलिस ने इस घटना के उद्भेदन के लिए कई टीमों का गठन किया था. यह अलग-अलग स्थानों पर जाकर छापेमारी कर रही थी.
इसी क्रम में आरोपी का लोकेशन बिहार के आसपास कोडरमा जिले में डिटेक्ट हुआ. तब जाकर पुलिस को एक गुप्त स्थान से भागा फिर रहा संजू पांडा को धर दबोचने में सफलता मिली. मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद से ही पुलिस इस मामले में अलग-अलग तरीके से विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही थी. पुलिस को आशंका थी कि शौर्य परिवार वालों से हत्यारे का कोई न कोई विवाद रहा है. इसी एंगल पर जांच चल रही थी. मालूम हो कि शौर्य का बोरी में बंद शव नगरी थाना क्षेत्र के नया सराय इलाके से बरामद हुआ था. पुलिस पूरे मामले की जानकारी संभवतः गुरुवार को देगी.
4+