देवघर (DEOGHAR) : समय रहते नींद खुल गई नहीं तो देवघर के रहने वाली दो बच्ची और उनके माता पिता के साथ अप्रिय घटना घट सकती थी. दरअसल, गुरूवार अहले सुबह 4 बजे के आसपास अचानक घर में आग लग गई. आग शार्ट सर्किट की वजह से लगने की बात सामने आ रही है. घटना देवघर के मधुपुर स्थित पत्थरचपटी मोहल्ले की है. यहां सेवानिवृत्त प्रोफेसर राम तपस्वी सिंह का आवास है. होली खेलने के बाद सब कोई सोए हुए थे. तभी सुबह में इनके घर के प्रथम मंजिल में शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप लेना शुरू कर दिया.
3 लाख का नुकसान
बता दें कि घर के रूम में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के पुत्र, बहु और दो पोती सोयी हुई थी. आग लगने के बाद अचानक बहु की नींद खुल गई और धधकते आग को देख चिल्लाने लगी. तभी नीचे घर मे मौजूद इनकी सास भी पड़ोसी से मदद मांगने के लिए चिल्लाने लगी. इस बीच किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दिया. कड़ी मसक्कत के बाद अग्निशमन कर्मी और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. तब तक घर का पूरा समान आग की वजह से नष्ट हो गया था. लगभग 3 लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है. संपत्ति का नुकसान को दरकिनार कीजिये और कल्पना कीजिए कि अगर बहु की नींद नही खुलती तो क्या होता.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+