गिरिडीह : गांव-घर से दूर जंगल में मिला किसान का शव, हत्या की आशंका


गिरिडीह(GIRIDIH): गांवा थाना इलाके के जामदार के बलवागढ़ो गांव के जंगल में किसान बाशो महतो का रक्तरंजित शव मिला है, धारदार हथियार से हत्या किये जाने की आशंका है. हत्या का समय और हत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है. हैरानी की बात तो यह है कि 60 वर्षीय बाशो महतो थाना क्षेत्र तिसरी के मंझलाडीह गांव का रहने वाला था. लिहाजा, बाशो गांवा कैसे पहुंचा, और उसकी हत्या कैसे हुई, इसे लेकर गांवा थाना पुलिस भी परेशान है.
सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान
सोमवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण जंगल से पशु चरा कर लौट रहे थे, तो उनकी नजर जंगल में पड़े शव पर गयी. सिर पर धारदार हथियार से किए गए जख्म के तीन निशान मिले हैं. इधर जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने गांवा थाना पुलिस से स्पेशल जांच टीम गठित कर अपराधियो को दबोचने की मांग की है. काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी घटनास्थल पर जुटी गई है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार (गिरीडीह )
4+