धनबाद(DHANBAD):धनबाद जेल से लगातार फोन पर धमकी दिए जाने की शिकायतें मिलती रही है .आरोप लगता रहा है कि जेल से ही गैंग संचालित होता है .लेकिन जब भी छापेमारी होती थी, कुछ खास मिलता नहीं था .लेकिन इस बार जब सख्ती हुई तो मोबाइल बरामद हुए है. कुल छह मोबाइल बरामद किए गए हैं. मोबाइल छुपाकर रखने का तरीका भी विचित्र था. वार्ड संख्या तीन के शौचालय से 6 मोबाइल मिले. शौचालय की दीवार पर लगे बल्ब के होल्डर के पीछे की ईट निकालकर होल बनाया गया था और वही मोबाइल छिपा कर रखे गए थे. इनमें स्क्रीन टच और कीपैड मोबाइल भी शामिल है.
6 मोबाईल के साथ 18000 रुपए भी हुए बरामद
कड़ाई से जांच की गई तो 18000 रुपए भी बरामद हुए हैं. वैसे जानकारी मिली है कि धनबाद जेल में शूटआउट की घटना के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस के भी कान खड़े हो गए हैं. जिस सुंदर महतो पर अमन सिंह को गोली मारने का आरोप है, उसे न्यायालय ने 5 दिनों की डिमांड पर दिया है. अब पुलिस उसे पूछताछ करेगी, जानने का प्रयास करेगी कि रितेश यादव से सुंदर महतो वह कैसे बन गया. क्या किसी योजना के तहत वह बाइक चोरी के मामले में जेल गया था. उसकी पीठ पर किसका हाथ है. इस तरह की तमाम जानकारियां अब सुंदर महतो से ली जाएगी.
धनबाद जेल की थ्री लेयर सुरक्षा के बीच आखिर कैसे जेल में लाया गया पिस्टल और मोबाइल
धनबाद जेल की थ्री लेयर सुरक्षा, 172 सीसीटीवी कैमरे, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगे है,फिर भी धनबाद जेल में कैसे पहुंची पिस्टल और कैसे पहुंचे मोबाइल. इन सब की भी जांच चल रही है. हर एक कोणों की बारीकी से जांच की जा रही है. दोषी लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. देखना है आगे आगे होता है क्या.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+