बंद स्कूल में चल रही थी शराब की अवैध फैक्ट्री, पुलिस ने किया पर्दाफाश


चतरा (CHATRA): जिला पुलिस ने बंद स्कूल के जर्जर भवन में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस जगह अवैध शराब बनाने वालों का पूरा गिरोह काम करता था. यहां नकली शराब बनती थी, जिसपर अंग्रजी शराब का स्टीकर लगाकर उसे बिहार में बेचा जाता था. पुलिस ने स्कूल परिसर से सैकड़ों नकली शराब की बोतलें बरामद की हैं.
क्या-क्या हुआ बरामद
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश के नेतृत्व में गठित मयूरहंड पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई की. यह अवैध शराब फैक्ट्री उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा में अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर कर रहे थे. तरस्कर अवैध शराब बनाकर उस पर अंग्रेजी शराब का नकली स्टीकर लगा देते है. जिसे वह बिहार में खपाने की योजना थी. पुलिस ने 888 बोतल इंपिरियल ब्लू स्टीकर लगा नकली शराब, 552 बोतल रॉयल स्टैग, 150 और 209 बोतल इंपिरियल ब्लू, 170 बोतल बिना स्टीकर लगा मैकडॉवेल, 1का बिना स्टीकर लगा 35 बोतल रॉयल स्टेग, 200 लीटर का 2 प्लास्टिक ड्राम, 500 लीटर का दो सिंटेक्स, बरामद किया हैं. इसके साथ ही मौके से एक सेक्शन लगा इलेक्ट्रिक वाटर पंप, 5 लीटर काला केमिकल, एक लीटर गंधयुक्त केमिकल, बोतल में चिपकाने के उद्देश्य से स्टॉक किया गया अंग्रेजी शराब के विभिन्न कंपनियों का नकली स्टीकर और अवैध शराब बोतल का नकली सीलिंग, प्राईस लिस्ट स्टिकर जब्त किया गया हैं. जानकारी की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने की है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+