गोविंदपुर से बलियापुर को जाने वाली हीरक सड़क के तीखे मोड़ पर पलटीं दो गाड़ियां


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के गोविंदपुर से बलियापुर को जाने वाली हीरक सड़क पर बुधवार की दोपहर एक के बाद एक दो कोयला लोड मालवाहक गाड़ियां पलट गईं. संयोग अच्छा रहा कि जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है. बताया जाता है कि गोविंदपुर से बलियापुर जाने वाली इस सड़क के कुछ दूर आगे एक तीखा मोड़ है. इस तीखे मोड़ पर वाहन चालक गाड़ियों को संतुलित नहीं रख पाते हैं और गाड़ियां पलट जाती हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोगों ने बताया कि जिस वक्त गाड़ियां पलटीं, उस समय सड़क पर ट्रैफिक नहीं था, नहीं तो जान माल का नुकसान हो सकता था.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+