साहिबगंज (SAHIBGANJ): झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहने वाली रूबिका पहाड़िन हत्याकांड के अंतिम आरोपित सलीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार की शाम बोरियो थाने क्षेत्र की पुलिस ने उसे बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी सलीम बाइक से कहीं जा रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. बता दें कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित मैनुल अंसारी कि ग्रफ्तारी के बाद पूछताछ में सलीम अंसारी का नाम सामने आया था जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई थी.
ईद मनाने आपने घर आया था
फरवरी में नई दिल्ली से इस हत्या कांड के मुख्य आरोपी मैनुल अंसारी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में जब सलिम अंसारी का नाम सामने आया था. उसके बाद से ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी. पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि आरोपी सलिम घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हैदराबाद भाग गया था. इन दिनों ईद मनाने वह अपने घर आया था. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अभी आरोपी का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने का है मुख्य आरोप
बता दें कि मैनुल अंसारी से जब पुलिस द्वारा पूछताछ किया जा रहा था तब उसके पुलिस को बताया था कि सलीम अंसारी ने उसके साथ मिलकर शव के टुकड़ों को इधर-उधर फेंका था.
रूबिका पहाड़िन के पति दिलदार अंसारी ने 17 दिसंबर की रात में उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार सबूत मिटाने के लिए पति, मां और उसके दोस्तो ने लगभग उसके 50 टुकड़े किए थे. कुछ टुकड़े एक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी के समीप स्थित पुराने खंडहर में छिपा दिए थे, जबकि अन्य टुकड़े मोहल्ले के आसपास फेंक दिए. जिसे कुत्ते नोच कर खा रहे थे. जब लोगों ने इंसान का मांस कुत्तों को खाते देखा तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दिलदार को पकड़ा था. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था, अब पुलिस द्वारा आरोप के अंतिम आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
4+