आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, जानिए क्या है मामला


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के आईआईटी (आईएसएम) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड टूटा है प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) के मामले में. सूचना के अनुसार 2022 बैच में 137 छात्र-छात्राओं को पीपीओ मिला था जबकि 2023 में शुरुआती काल में ही 2022 का रिकॉर्ड टूट गया है. अब तक 145 छात्र-छात्राओं को पीपीओ मिल चुका है. अनुमान के अनुसार 2023 सत्र के छात्र -छात्राओं को पीपीओ मिलने की संख्या 200 से अधिक हो सकती है.
इनमें से काफी संख्या में कंपनियों ने छात्रों को पूर्व में दिए गए इंटर्नशिप ऑफर को फुल टाइम जॉब में कन्वर्ट कर दिया है. 2022 के सत्र में 557 छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर मिला था. इस उपलब्धि से आई आई टी (आई एस एम) का करियर डेवलपमेंट सेंटर उत्साहित है और इससे बेहतर शुरुआत मान रहा है. आपको बता दें कि 2022 में तीन सौ कंपनियों ने यहां रजिस्ट्रेशन कराया था. इस साल और अधिक होने की संभावना है. कहा जा सकता है कि आईआईटी (आईएसएम) के 2023 बैच के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए यह साल शुभ संकेत लेकर आया है. कैंपस सलेक्शन शुरू होने के पहले ही देश -विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियां पी पी ओ दे रही है.
4+