बोकारो (BOKARO): इस साल देश को आज़ादी मिले पूरे 75 वर्ष पूरे होंगे. इसी खुशी में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की. देश भर में लोग इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं तिरंगा रैली निकाली जा रही हैं, तो कहीं लोगों के बीच झंडे का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य के बोकारो में भी लोग आजादी का अमृत महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं. यहां लोग तिरंगा यात्रा भी निकाल रहे हैं. लेकिन इस बीच लोग आजादी दिलाने वाले महापुरुषों को याद करना भी भूल गए.
बोस की प्रतिमा के आसपास गंदगी का अंबार
जी हां, हम बात कर रहे हैं बोकारो के गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर स्थित सुभाष चौक की. इस चौक पर खुले आसमान के नीचे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगी हुई है. प्रतिमा के आसपास काफी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. किसी का भी ध्यान न तो नेताजी की प्रतिमा के तरफ जाता है और न ही प्रतिमा के समक्ष लगे गंदगी के तरफ. ध्यान देने वाली बात यह है कि मुख्य सड़क होने के कारण अधिकारियों की गाड़ियों के साथ साथ रोजाना सैकडों गाड़ियां सुभाष चौक से गुजरती है. लेकिन किन्ही का ध्यान प्रतिमा के समक्ष हुए गंदगी की तरफ नहीं जाता है.
दुर्भाग्यजनक स्थिति
इस संबंध में पूर्व मुखिया घनश्याम राम और ग्रामीण कमल तिवारी ने कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. लेकिन आजादी के जश्न में हम उन महापुरुषों को भूल गए हैं, जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था. महापुरुषों की प्रतिमा हम चौक चौराहे पर लगा तो देते हैं, लेकिन उनकी साफ-सफाई और रख रखाव पर ध्यान नहीं देते, जो कि काफी दुर्भाग्यजनक है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो/ गोमिया
4+