कोलेबिरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार


सिमड़ेगा (SIMDEGA): सिमड़ेगा जिला के कोलेबिरा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कोलेबिरा थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 28 सितम्बर को कोंडेकेरा चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान कोंडेकेरा निवासी राजेश साहू उर्फ़ चूठू साहू पिता झोयेलो साहू पुलिस को देख अपाचे मोटरसाइकिल घुमा कर वापस पीछे भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और तलाशी लेने पर राजेश साहू के पास से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में पता चला की अपाचे मोटरसाइकिल भी चोरी की थी. इधर इस मामले में कोलेबिरा पुलिस ने कांड संख्या 59/22 धारा 414 भादवी 25(1-b)a/26आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. विदित हो कि इसके अलावा इस कांड के अलावा जिला के सिमडेगा सदर थाना में मामला दर्ज है एवम बोलबा थाना में 1 मामला दर्ज है. वहीं कोलेबिरा थाना में राजेश साहू का 6 स्थायी वारंट है.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
4+