धनबाद के लोग नहीं सुधरे तो यह बन जाएगा डायबिटीज कैपिटल,जानिए वजह

विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर सोमवार को धनबाद के रांगाटांड  से सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक रन फॉर डायबिटीज का आयोजन किया गया.  सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया.शहर के जाने-माने बुद्धिजीवी ,चिकित्सकों के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने भी शिरकत की. वही रणधीर वर्मा चौक पर एक हेल्दी फूड स्टाल भी लगाया गया, जहां पर यह बताने की कोशिश की गई कि हेल्दी फूड , जिन में की कच्चे सलाद एवं कई अन्य सामग्री शामिल है, उससे किस तरह से हम डायबिटीज और अन्य बीमारियों को कंट्रोल कर सकते हैं. 

धनबाद के लोग नहीं सुधरे तो यह बन जाएगा डायबिटीज कैपिटल,जानिए वजह