धनबाद (DHANBAD) : विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर सोमवार को धनबाद के रांगाटांड से सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक रन फॉर डायबिटीज का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. शहर के जाने-माने बुद्धिजीवी ,चिकित्सकों के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने भी शिरकत की. वही रणधीर वर्मा चौक पर एक हेल्दी फूड स्टाल भी लगाया गया, जहां पर यह बताने की कोशिश की गई कि हेल्दी फूड , जिन में की कच्चे सलाद एवं कई अन्य सामग्री शामिल है, उससे किस तरह से हम डायबिटीज और अन्य बीमारियों को कंट्रोल कर सकते हैं.
डायबिटीज से जूझ रहे 170 देश
मौके पर डॉ आलोक विश्वकर्मा और डॉ एन के सिंह ने बताया कि विश्व के 170 देश इस समय डायबिटीज से जूझ रहे हैं. भारत भी डायबिटीज केपिटल बनने की ओर अग्रसर है. ऐसे में इससे बचाव एवं हेल्दी लाइफ़स्टाइल अपनाकर ही हम इससे बच सकते हैं या इसकी भयावहता को कम कर सकते हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+