टीएनपी डेस्क (TNP DESK): जिस तरह से जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड है वैसे ही पैन कार्ड भी जरूरी है. पैन का मतलब है परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number). यह आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला 10 अंकों का एक अनूठा नंबर होता है. यह नंबर पैन कार्ड पर लिखा होता है. पैन कार्ड बैंक अकाउंट खोलने से लेकर विदेश यात्रा तक के लिए बहुत जरूरी होता है. ऐसे में पैन कार्ड में एक भी गलत जानकारी आपके लिए मुसीबत खड़ा कर सकती है. इसलिए समय रहते अपने पैन कार्ड में सुधार कर लें. इस आर्टिकल में जानिए की कैसे आप ऑनलाइन ही अपने पैन कार्ड में सुधार कर सकते हैं.
कहां कहां होती है पैन कार्ड की जरूरत
पैन कार्ड का इस्तेमाल मुख्य रूप से इन उद्देश्यों के लिए किया जाता है:
- आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए
- बैंक खाता खोलने के लिए
- क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए
- संपत्ति खरीदने या बेचने के लिए
- 50 हजार रुपये से अधिक के लेन-देन के लिए
- विदेश यात्रा के लिए
ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं करेक्शन
अगर आपके पैन कार्ड में कोई भी गलती हो गई है या किसी भी जानकारी में सुधार करना है तो आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा. जैसे की-
- ऑनलाइन पैन कार्ड में सुधार करने के लिए आपको सबसे पहले NSDL PAN की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको चेंज/करेक्शन पैन डेटा का ऑप्शन लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन टाइप का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर क्लिक कर आपको पैन कार्ड के डेटा में चेंज या सुधार और कार्ड को रिप्रिंट करने का ऑप्शन मिलेगा.
- जिसमें आपको कार्ड के डेटा में चेंज या सुधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना पैन नंबर देकर सबमिट करना होगा.
- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. जहां आप उन जानकारियों को अपडेट या सुधार कर सकते हैं, जिन्हें आपको करना है.
- इसके लिए आपसे कुछ आईडी प्रूफ मांगा जाएगा. जिसे अपलोड कर निर्धारित शुल्क जमा कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- सबमिट करने के बाद आपकी एप्लीकेशन को ट्रेक करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा.
पैन कार्ड में सुधार के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड आदि)
- पता प्रमाण पत्र (आधार/बिजली और पानी बिल/बैंक स्टेटमेंट/ प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स/ आदि)
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (आधार/जन्म प्रमाण पत्र/ मैट्रिकुलेशन मार्कशीट/वॉटर कार्ड आदि)
- फोटो
- हस्ताक्षर