टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इन दिनों झारखंड का मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है यही कारण है कि पिछले 24 घंटे में सरायकेला में भी लगातार बारिश हो रही है. वही तेज हवाएं भी चल रही है.मौसम विभाग की माने तो आज यानी 15 सितंबर के दिन झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेगी. जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.इन जिलों में राजधानी रांची, खूंटी, लोहरदगा रामगढ़,गुमला और सिमडेगा शामिल है.आज इन जिलो में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलेगी.
राज्य के कुछ जगह पर 200 मिलीमीटर तक बारिश होने की भी संभावना है
मौसम विभाग की माने को खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से ही झारखंड के अलग-अलग जिलों में इसका असर देखने को मिल रहा है.मौसम विभाग का कहना है कि आज रविवार के दिन राज्य के कुछ जगह पर 200 मिलीमीटर तक बारिश होने की भी संभावना है.आईएमडी का कहना है कि कि सोमवार यानी 16 सितंबर से बंगाल के खाड़ी में बने निम्न दबाब का असर कम हो जाएगा.लेकिन फिर भी राज्य के कुछ जिलों में 16 और 17 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
6 जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती है
आपको बताये कि बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र शनिवार को जमशेदपुर में 200 किलोमीटर तो वही राजधानी रांची से 320 किमी पूर्व व दक्षिण में केन्द्रित रहा.मौसम विभाग का मानना है कि आज राज्य के 6 जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती है. वही, अब ये हवाएं उड़ीसा की ओर आगे बढ़ेंगे.इसकी वजह से झारखंड में इसकी गति धीमी होने की वजह से कुछ जिलों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है.
4+