चाईबासा : सनकी पिता ने अपनी ही बेटियों को उतरा मौत के घाट, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप


चाईबासा (CHAIBASA) : पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कराइकेला थाना क्षेत्र के परसाबहाल गांव में एक पिता ने अपनी दो बेटियों की गला रेत कर हत्या कर दी. सनकी अपनी पत्नी को भी जान से मारने के फ़िराक में था, लेकिन पत्नी समय रहते अपनी जान बचाते हुए मौके से भाग निकली. घटना की सूचना पर कराईकेला थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और बच्चियों के शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तमाल हुआ हथियार भी बरामद किया.
ग्रामीणों ने आरोपी को बनाया बंधक
सनकी पिता ने अपनी आठ साल की बेटी नीमा बोदरा और छह साल की बेटी हिरामुनी बोदरा पर डउली से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के समय दोनों बच्ची घर में सू रही थी. वहीं पति से जान बचा कर भाग रही महिला ने गांव वालों से मदद मांगी. गांव वाले घटनास्थल पहुंचे और आरोपी को मौके पर ही पाया. ग्रामीणों ने आरोपी बुधन सिंह बोदरा को बंधक बना कर रखा. वहीं गांव के मुंडा सिकंदर जामुदा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर कराईकेला पुलिस घटनास्थल पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया. साथ ही दोनों शव को जब्त में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. हालांकि पिता ने अपनी ही बेटियों की हत्या क्यों कर दी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.मामले को लेकर कराईकेला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह पिछले कई दिनों से घर में तरह-तरह का हरकत कर रहा था. बहरहाल मासूमों की हत्या का कारण पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा.
4+