दुमका (DUMKA) : दुमका प्रखंड के चार गांव के सैकड़ो ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे. जिसमे भुरकुंडा पंचायत के बुढ़ियारी सहित लोग मौजूद थे. ग्रामीणों द्वारा डीसी के नाम ज्ञापन सौपा गया. जिसमें जन वितरण प्रणाली विक्रेता चुन्नू हेंब्रम द्वारा निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाया गया. हैसाथ ही प्रखंड स्तर से गठित टीम की जांच रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए गए हैं.
इलेक्ट्रॉनिक तराजू के बदले परंपरागत तराजू का इस्तेमाल
ग्रामीणों की शिकायत है कि पीडीएस विक्रेता द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जाता है. इलेक्ट्रॉनिक तराजू के बदले परंपरागत तराजू से वजन कर राशन दिया जाता है. इसको लेकर पंचायत भी हुई लेकिन पीडीएस दुकानदार ने निर्धारित मात्रा में लाभुक को राशन देने में असमर्थता जताई.
लाइसेंस रद्द करने की अनुसंशा
ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कुछ दिनों पूर्व बीडीओ से की गई थी. प्रखंड स्तर से गठित टीम जांच करने गांव पहुचीं. जांच में ग्रामीणों के आरोप सही पाए जाने के बाद बीडीओ ने पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने की अनुसंशा भी की है. लेकिन जांच रिपोर्ट में कुछ तथ्यों को बदल दिया गया. ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच फिर से कराने और नए सिरे से जांच रिपोर्ट तैयार करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+