देवघर(DEOGHAR):समाज में महिला, पुरुष के साथ ट्रांसजेंडर यानी किन्नर का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है.सभी कोई कदम से कदम मिलाकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाते हैं, लेकिन समाज में जो प्रतिष्ठा महिला पुरुष की होती है, वो किन्नरों कि नहीं. ऐसे में सभी को एक समान देखते हुए झारखंड सरकार ने हाल ही किन्नरों को ओबीसी का दर्जा दिया है.
पहली बार किन्नरों के लिए विशेष शिविर का आयोजन
अब हर एक चीज में किन्नर कदम से कदम मिलायेंगे. इसी उद्देश्य के साथ झारखंड सरकार की ओर से किन्नरों को स्वास्थ्य लाभ की सुविधा सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया करा रही है. इसी कड़ी में आज देवघर के पुराना सदर अस्पताल में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें किन्नर समाज के लिए आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड सहित अन्य सुविधा और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.
सरकार के इस कदम की जमकर हुई सराहना
जहां बड़ी संख्या में किन्नर समाज के द्वारा लाभ लिया गया. मौके पर बोलते हुए किन्नर समाज के देवघर जिला प्रमुख रोज सिंह ने इस तरह के आयोजन का सराहना करते हुए झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाला समय में सरकार सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करेंगे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+