सैकड़ों जलसहियायों ने कांग्रेस कार्यालय में दिया धरना, मांग पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी


देवघर(DEOGHAR): देवघर कांग्रेस कार्यालय में जलसहिया ने अपनी मांगों के समर्थन को लेकर रविवार को धरना दिया. जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों जलसहिया धरने में शामिल हुई. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. सहियाओं की मुख्य मांगों में से 36 माह का बकाया मानदेय न्यूनतम मजदूरी ₹13084 प्रतिमाह के रूप में अविलंब किया जाए. इसके अलावा 5 लाख का बीमा जल्द लागू हो, सेवा नियमावली तैयार हो और पोशाक साल में दो बार देना लागू हो.
उपायुक्त को सौंपा गया मांग पत्र
जलसहियाओं की मांगों में नगर पालिका क्षेत्र में कार्यरत जल सहिया पर छटनी पर रोक लगाया जाए और छटनिग्रस्त जल सहियाओं को सेवा में वापस लिया जाना शामिल है. इस संबंध में उपायुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा गया है. जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को भी दिया गया है. 36 माह से मानदेय नही मिलने से अब इनके समक्ष भुखमरी की स्तिथि उत्पन्न हो गई है. अगर इनकी मांगे अविलंब नहीं मानी गई तो इन्होंने चेतावनी दी है कि आगे उग्र आंदोलन करने पर वे मजबूर हो जाएंगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+