शरद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने का है खास महत्व, जानिए


देवघर(DEOGHAR): शरद पूर्णिमा के अवसर पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. लंबी कतारों में लगकर श्रद्धालुओं ने पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया. आज की पवित्र तिथि और दिन के अनुसार जानकार इसे अमृत योग मान रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि आज अमृत की वर्षा होती है. आज रात्रि के समय चावल दूध से बनी खीर और कोई फल रखकर खुले आसमान के नीचे रख दें तो चंद्रमा द्वारा होने वाली अमृत वर्षा का अंश उसमें आ जाता है.
जलाभिषेक करने से होती है जलाभिषेक करने से
जानकारों की माने तो आज रात में रखें खीर के सेवन करने से अमृत फल की प्राप्ति होती है. खासकर, आज के दिन बाबा मंदिर में लक्खी पूजा भी की जाती है. लक्ष्मी का स्वरूप मानकर आज के दिन लक्खी पूजा करने से कभी भी लक्ष्मी की कमी नहीं होती है. यही कारण है कि आज के दिन बाबा मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु जलाभिषेक करने देवघर पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की मानें तो आज के दिन बाबा का जलाभिषेक करने से कई मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. आज रात्रि 2 बजकर 39 मिनट तक शरद पूर्णिमा का अमृत योग है. इस दौरान स्नान और दान कर पुण्य के भागी बन सकते हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+