धनबाद(DHANBAD): झारखंड में हाथियों का आतंक और उनका विचरण थम नहीं रहा है. कॉरिडोर के अभाव में हाथियों का झुंड इधर- उधर भटक रहा है. कहीं लोगों की जानें ले रहा है तो कहीं फसलों को नष्ट कर रहा है. कहीं घरों को तोड़कर महुआ खाने के बाद हाथियों का झुंड मदमस्त हो जा रहा है तो कभी रेल लाइन के अगल-बगल उनके भ्रमण से रेल महकमा परेशान हो जा रहा है. मंगलवार की रात हावड़ा -नई दिल्ली रेल लाइन के आसपास हजारीबाग रोड और केशवारी ब्लॉक हॉल्ट के बीच हाथियों का झुंड दिखने के बाद 6 किलोमीटर की दूरी ट्रेनों ने स्पीड कम कर और तेज हॉर्न बजाकर पार की. भय बना रहा कि हाथियों के झुंड रेल लाइन पर नहीं पहुंच जाये. दरअसल, मंगलवार की देर रात हजारीबाग रोड और केशवारी ब्लॉक वॉल्ट के बीच 26 हाथियों के झुंड को देखा गया. रेल पटरी के बगल में हाथियों के झुंड को देखकर रेलवे में खलबली मच गई.
रात 10 बजे के बाद रेलवे ट्रैक के बगल में हाथी होने की सूचना प्रसारित हुई
रात 10 बजे के बाद रेलवे ट्रैक के बगल में हाथी होने की सूचना रेल कर्मियों को दी गई. फौरन हजारीबाग रोड और केशवारी ब्लॉकवॉल्ट के रेलवे स्टेशन मास्टर ने धनबाद कंट्रोल को इसकी सूचना दी. इसके बाद तो अधिकारी चौकस हो गए. वैसे हजारीबाग रोड और केशवारी ब्लाक हॉल्ट के आसपास के रेलवे स्टेशनों पर हाथी को लेकर पहले से अलर्ट जारी है. मंगलवार की रात हाथियों के झुंड की सूचना के बाद इस लाइन पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. हर तरफ से सतर्कता बढ़ाई जा रही है. ट्रेनों की गति घटा दी गई है. पिछले साल 6 मई की रात हजारीबाग रोड स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई थी और इस दुर्घटना में मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था. इस घटना के बाद से ही झुण्ड की सूचना पर रेलवे के हल्क सूखने लगता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+