गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के धनवार थाना इलाके के परोडीह पत्थर खदान में एक बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार कोडरमा के सिकंदर पंडित पत्थर खदान के करीब 300 सौ फीट अंदर पोकलेन में चढ़ कर चट्टान काट रहा था. इसी दौरान एक बड़ा चट्टान टूट कर सीधा पोकलेन मशीन पर गिर पड़ा. जिससे सिकंदर पंडित की मौके पर मौत हो गई. वहीं पोकलेन मशीन में भी आग लग गई. इसके बाद खदान के बाहर खड़े उसके लीज धारक और मुंशी खदान छोड़ कर फरार हो गए.
बताया जाता है कि मृतक 30 वार्सिया सिकंदर पंडित कोडरमा के पूर्णाडीह का रहने वाला था. मृतक पारोडीह के पत्थर खदान में काम करता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद धनवार थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई. मृतक के परिजन और काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पहुंच गई है. लेकिन घटना के बाद खदान के लीज धारक और मुंशी खदान से फरार होने में सफल रहे. लिहाजा, धनवार पुलिस को जानकारी नहीं मिल रही की पत्थर खदान लीगल है या अनलीगल. पि सिस मामले में जांच कर रही है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार , गिरिडीह
4+