झारखंड में कैसे खतरे में है जल, जंगल, जमीन और जिंदगी, हाथी और आवारा पशु खतरा भी हैं और खतरे में भी 

झारखंड में जल, जंगल, जमीन, पशु खतरे में है. यह जानवर खुद तो असुरक्षित हैं ही, लोगों को भी असुरक्षित किए हुए हैं. जंगली और ग्रामीण इलाकों में हाथियों का उत्पात है तो शहर में आवारा पशुओं की चहल कदमी. इस पर कोई नियंत्रण नहीं लग पा रहा है. एक तरफ हाथी जंगल में मर भी रहे हैं.

झारखंड में कैसे खतरे में है जल, जंगल, जमीन और जिंदगी, हाथी और आवारा पशु खतरा भी हैं और खतरे में भी