रांची(RANCHI)- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि झारखंड की जनता को विकास की जरूरत है. इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए.जब चुनाव आएगा तो लड़ लिया जाएगा. अभी सहयोग करने की जरूरत है.केंद्र की मोदी सरकार विकास के लिए सभी का सहयोग चाहती है.
रेलमंत्री ने ऐसा क्यों कहा जानिए
चांडिल होते रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रांची रेलवे स्टेशन पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने आगे कहा कि पिछले साढ़े नौ साल में रेलवे का अभूतपूर्व विकास हुआ है.आज वंदे भारत जैसी ट्रेन चल रही है. कांग्रेस के जमाने में ट्रैक पर ध्यान नहीं दिया गया. रेलवे को तो लोग दूध दूहने वाली गाय समझते थे. उनका इशारा पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की ओर था.
क्या हुआ रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव स्पेशल ट्रेन से रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे. उनके साथ रांची के सांसद संजय सेठ थे. रेलमंत्री ने कहा कि झारखंड में 57 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्तर का बनाया जाएगा. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए रेलवे 60 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही. रेलवे स्टेशन पर भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया. स्वागत से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अभिभूत हुए.
4+