धनबाद में "बाइकर्स गैंग" कैसे पुलिस को लगातार दे रहे चुनौती, किसे फिर बनाया निशाना, पढ़िए इस रिपोर्ट में !

धनबाद(DHANBAD) : धनबाद शहर में चेन स्नेचिंग गिरोह ने कोहराम मचा रखा है. लगातार चेन छिनतई की घटनाएं हो रही है. अब तक पुलिस किसी भी गिरोह को पकड़ने में सफल नहीं हुई है. बुधवार की सुबह धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में दादा-दादी पार्क के सामने वाली सड़क पर फिर एक महिला से चेन छिनतई की घटना हुई. महिला का नाम सरस्वती पांडे बताया गया है. वह अवकाश प्राप्त डॉक्टर आर आर पांडे की पत्नी है. इस संबंध में शिकायत धनबाद थाने में महिला ने कर दी है. उन्होंने बताया कि सुबह देवी मंदिर में प्रणाम करने को गई थी. मन में आगे बढ़ने की इच्छा थी. लेकिन लगा कि विलंब हो जाएगा, इस वजह से घर लौटने लगी. इसके पहले बाइक पर सवार अपराधी मोहल्ले का चक्कर लगा रहे थे. महिला के मन में कुछ संदेश जरूर हुआ, लेकिन अभी वह कुछ बोल पाती, उसके पहले ही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए. चेन झपटने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. उसके अनुसार अपराधी बाइक से पहुंचे और बिना एक सेकंड विलंब किये, महिला के गले से सोने की चेन झपटकर आगे भाग निकले. महिला चोरों के पीछे भागी भी, शोर भी मचाया, लोग भी पहुंचे, तब तक लिफ्टर आंखों से ओझल हो गए थे.
बता दें कि पिछले 10 दिनों में धनबाद शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक मचा हुआ है. एक दिन में तीन घटनाएं भी हुई थी. बताया जाता है कि चेन लिफ्टर पहले मोहल्ले की रेकी करते है. पता लगाते हैं कि किनके गले में सोने की चेन होती है. उसके बाद समय का इंतजार करते है. फिर चेन झपटकर फरार हो जाते है. यह गैंग केवल महिलाओं को ही निशाना नहीं बनाते है. धनबाद शहर में तो दिन दोपहर एक पुरुष के गले से भी सोने की चेन झपटकर अपराधी फरार हो गए थे. बाइकर्स गैंग अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गए है. यह गैंग खासकर अधेड़ महिलाओं को निशाना बनाते है. बुधवार को जिस चेन की लूट हुई है, उसका बाजार दर दो लाख से अधिक बताया जाता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+