रांची(RANCHI )- झारखंड पुलिस में प्रोन्नति की गाड़ी आगे बढ़ी है. अवर निरीक्षक यानी दारोगा पद से पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के लिए समिति बैठी थी जिसकी अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने की है. 214 अवर पुलिस निरीक्षक यानी दरोगा को प्रोन्नति देने का प्रस्ताव समिति के समक्ष आया था.
प्रोन्नति के इस लंबित मामले के बारे में जानिए विस्तार से
विभागीय प्रोन्नति को लेकर झारखंड में कई विभागों में मामला लंबित पड़ा हुआ है. पुलिस में यह सबसे अधिक माना जाता है. इधर दरोगा यानी अवर पुलिस निरीक्षक से इंस्पेक्टर यानी पुलिस निरीक्षक पद पर प्रोन्नति के प्रस्ताव पर विचार हुआ. पुलिस महानिदेशक चयन पर्षद ने विचार किया है. इसके अध्यक्ष पुलिस महानिदेशक होते हैं. सदस्य के रूप में पुलिस महानिरीक्षक पद के दो आईपीएस अफसर के अलावा एक पुलिस उपमहानिरीक्षक पद के अधिकारी सदस्य होते हैं.
राज्य में अलग-अलग स्थान में पदस्थापित 214 अवर पुलिस निरीक्षक की प्रोन्नति का मामला चयन पार्षद के समक्ष आया. इनमें से 166 लोगों को प्रोन्नति के योग्य पाया गया. 24 लोगों के खिलाफ चल रही जांच या विभागीय कार्रवाई के कारण मामला लंबित रह गया है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा इस संबंध में हजारीबाग स्थित पुलिस अकादमी को आवश्यक कदम उठाने यानी प्रशिक्षण के लिए निर्देश दिया गया है. पुलिस अकादमी के निदेशक ने सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों को सूचना दे दी है. झारखंड पुलिस में प्रोन्नति की गाड़ी आगे बढ़ी है. अवर निरीक्षक यानी दारोगा पद से पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के लिए समिति बैठी थी जिसकी अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने की है.
4+