देवघर (DEOGHAR): झारखंड का बागडोर संभालने वाले हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार देवघर आ रहे हैं. रांची से हवाई मार्ग से वह देवघर एयरपोर्ट उतरेंगे. इनके साथ उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन भी साथ रहेगी. इस यात्रा को भव्य बनाने के लिए झामुमो जिला कमिटी ने कमर कस ली है. एयरपोर्ट से लेकर परिसदन तक सीएम का स्वागत करने की तैयारी की जा रही है. परिसदन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बाबा मंदिर पहुंचेंगे जहां तीर्थ पुरोहितों द्वारा विधि विधान से उन्हें पूजा अर्चना कराई जाएगी।.पूजा करने के बाद वह वापस परिसदन आएंगे.
CM के आगमन की हो रही भव्य तैयारी
देवघर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाबा से आशीर्वाद लेंगे और आगामी पांच वर्ष की कार्य योजना पर अपने कर्तव्य पर लग जाएंगे ताकि राज्य की जनता को कई योजनाओं का लाभ मिले सुख समृद्धि और खुशहाली बना रहे. उसके बाद वह बासुकीनाथ धाम भी जाएंगे.फिर वे रांची के लिए रवाना हो जायेंगे. देवघर में मुख्यमंत्री इंडी गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं से मिल भी सकते हैं. पार्टी के केंद्रीय सदस्य सुरेश साह और जिला अध्यक्ष ने बताया कि कई वर्षों के बाद ऐसा मौका आया है कि देवघर जिले के तीनों विधानसभा सीट इंडी गठबंधन के खाते में है. ऐसे में मुख्यमंत्री के आगमन को भव्य आकर्षक बनाने के लिए सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. जगह-जगह बैनर,पोस्टर,झंडा लगाया जा रहा है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+